Kasganj Market Faces Water Scarcity Amid Rising Temperatures बोले कासगंज: लाखों का होता है कारोबार फिर भी सुविधाओं का अभाव, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKasganj Market Faces Water Scarcity Amid Rising Temperatures

बोले कासगंज: लाखों का होता है कारोबार फिर भी सुविधाओं का अभाव

Agra News - कासगंज शहर के मुख्य बाजार में गर्मी के मौसम में पेयजल की कमी हो रही है। दुकानदारों और ग्राहकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। केवल एक प्याऊ है, लेकिन उसकी सफाई नहीं हुई है। प्रशासन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
बोले कासगंज: लाखों का होता है कारोबार फिर भी सुविधाओं का अभाव

कासगंज शहर में सुबह दुकानों के खुलने से लेकर रात में दुकानों के बंद होने तक सोरों गेट से बारहद्वारी, बिलराम गेट, सहावर गेट, नदरई गेट आदि इलाकों में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसका प्रमुख कारण इन इलाकों में स्थित शहर का मुख्य बाजार है। जहां जिलेभर के लोग विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी करने आते हैं। अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। अप्रैल में ही शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। मई एवं जून में तापमान और भी बढ़ जाएगा, लेकिन बाहर से विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी के लिए यहां आने वाले ग्राहकों के लिए शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में कहीं भी पेयजल आदि का कोई उचित प्रबंध नहीं हैं। हिन्दुस्तान के बोले कासगंज अभियान में यहां के लोगों ने परेशानियों पर चर्चा की।

पारियों का कहना है कि शहर में दूर-दूर से लोग सामान की खरीदारी के लिए आते हैं। खरीदारी में समय भी लगता है। इस दौरान लोग प्यास से व्याकुल होकर इधर-उधर भटकते हैं। पूरे मार्केट में केवल बारहद्वारी पर ही पुराने समय का एक प्याऊ लगा हुआ है, लेकिन टैंक गंदा होने के कारण उससे भी गंदा पानी ही निकलता है। प्यास से व्याकुल लोगों को पानी खरीदकर ही पीना पड़ता है। गर्मी का मौसम आ चुका है, लेकिन पालिका एवं प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजार में सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए कहीं भी निशुल्क पेयजल का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। पेयजल न मिलने के कारण केवल ग्राहक ही परेशान नहीं होते।

हम व्यापारियों को भी इस वजह से दिक्कत झेलनी पड़ती है। मार्केट में पेयजल का उचित प्रबंधन न होने के कारण हमें अपने घर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। कई बार पानी लाना भूल जाते हैं अथवा पानी खत्म हो जाता है। तो हमें भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्रशासन एवं पालिका शहर के मुख्य बाजार में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते। इस बार अप्रैल के महीने में ही शहर का तापमान 40 डिग्री तक पाहून गया है। यदि प्रशासन एवं पालिका की ओर से बाजार में पेयजल की समस्या के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए। तो मई एवं जून के महीने में सामान खरीदने के लिए बाजार आने वाले ग्राहक भीषण गर्मी से व्याकुल हो जाएंगे। प्रशासन एवं नगर पालिका को मई एवं जून के महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी एवं हीट वेव की आशंका को भांपते हुए बाजार में आने वाले लोगों के लिए पेयजल आदि के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए।

सरकार इनकी भी सुनो मन की बात

मुख्य बाजार शहर के बिल्कुल केंद्र में हैं। लोगों को यहां पेयजल की समस्या झेलनी पड़ती है। पालिका एवं प्रशासन को बाजार में प्याऊ व वाटर कूलर का इंतजाम करना चाहिए। बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी सुविधा करनी होंगी।

- विपिन कुमार

बाजार में सभी तरह के लोग आते हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर गर्भवती महिलायें तक शामिल होती हैं। गर्मी के मौसम में पानी ना मिलने के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो महिलायें गर्मी की वजह से बेहोश तक हो जाती हैं।

-अजय डांगरा

बारहद्वारी पर स्थित प्याऊ के टैंक की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। पूरे बाजार में यही एक मात्र प्याऊ है। लेकिन सफाई ना होने के कारण उससे भी गंदा पानी ही आता है। पालिका को इस प्याऊ की भी सफाई करानी चाहिए।

-रामू कश्यप

बारहद्वारी पर स्थित प्याऊ के टैंक की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। लेकिन सफाई ना होने के कारण उससे भी गंदा पानी ही आता है। पालिका को इस प्याऊ की भी सफाई करानी चाहिए। लोगों को साफ पेयजल उपलब्ध हो सके।

-शौर्य गुप्ता

पानी का इंतजाम न होने के कारण बाजार में सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब गर्मी के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाएगी। इससे लोग प्यास से व्याकुल हो जाएंगे। प्रशासन को बाजार में पेयजल के इंतजाम पर ध्यान देना चाहिए।

-ब्रह्मानंद शर्मा

बाहर से आने वाले लोगों को खरीददारी करने में समय लगता है। इस दौरान उन्हें पीने के लिए बाजार में पानी ना मिल पाने के कारण वे परेशान हो जाते हैं। पानी सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकता है। प्रशासन बाजार में पानी की व्यवस्था करे।

-मनीष शर्मा

वैसे तो हम अपने घर से पीने के लिए पानी लाते हैं। लेकिन कई बार पानी खत्म हो जाता है। तो हमें भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कोई उपाय ना सूझने पर हम भी खरीदकर बोतलबंद पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं।

-मनोज पांडे

पानी का इंतजाम न होने के कारण बाजार में सभी को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब गर्मी के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाएगी। वहीं इस बार हीटवेव का प्रकोप भी रहेगा। प्रशासन को बजार में पेयजल के इंतजाम पर ध्यान देना चाहिए।

बाहर से आने वाले लोगों को खरीददारी करने में समय लगता है। इस दौरान उन्हें पीने के लिए बाजार में पानी ना मिल पाने के कारण वे परेशान हो जाते हैं। प्रशासन को बाजार में पानी का प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।

-निखिल माहेश्वरी

गर्मी के मौसम में प्यास लगने पर ग्राहक पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। बाजार में पानी का कोई प्रबंध ना होने के कारण लोगों को खरीदकर बोतल बंद पानी पीना पड़ता है। प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।

- मुकीम

केवल बाहर से आने वाले लोग ही नहीं स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को भी बाजार में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। पालिका एवं प्रशासन बाजार में पेयजल की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देते। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

-डा.आनंद गौतम

यहां जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन पीने के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं मिलने के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस बार तो अप्रैल में ही तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

-मनोज कुमार गुप्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।