जयंती पर याद किए महात्मा ज्योतिबा फुले
Agra News - पटियाली ब्लॉक के गांव रम्पुरा में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महात्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर चर्चा की। समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने...

पटियाली ब्लॉक के गांव रम्पुरा में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने महात्मा व अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उनके जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला। समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि आज के दौर में जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है, जबकि ज्योतिबा फुले के विचार हमें एकजुट होने का संदेश देते हैं। जसवीर सिंह शाक्य ने कहा कि युवा अब सामाजिक बदलाव की दिशा में सोच रहे हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। रंपुरा प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर भी महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के पर माल्यार्पण किया गया। सुरेंद्र सिंह शाक्य, कमल बौद्ध, राकेश गौतम, विमल बाल्मीकि, रिंकू सक्सेना, रजत वर्मा, विकास यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।