Masks distributing villagers in Kasganj along with Corona warriors कोरोना योद्धाओं के साथ ही ग्रामीणों को कासगंज में बांट रहे मास्क, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMasks distributing villagers in Kasganj along with Corona warriors

कोरोना योद्धाओं के साथ ही ग्रामीणों को कासगंज में बांट रहे मास्क

Agra News - जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ ही समाजसेवी भी लगे हुए हैं। भाजपा नेता डा. बीडी राना भी कुछ इसी तरह का कार्य कर रहे हैं। वह कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 21 May 2020 05:23 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना योद्धाओं के साथ ही ग्रामीणों को कासगंज में बांट रहे मास्क

जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ ही समाजसेवी भी लगे हुए हैं। भाजपा नेता डा. बीडी राना भी कुछ इसी तरह का कार्य कर रहे हैं। वह कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मचारी, पुलिस के साथ ही गांव-गांव पहुंचकर गरीबों को मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं संक्रमण से बचाव को प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करने की भी लोगों से अपील कर रहे हैं।

इन गांवों में बांट चुके हैं मास्क:कासगंज। ढोलना क्षेत्र के नगला जिरौली, नगला नारायण, नगला खंगार, नगला भूड, ढोलना, विरहरा समेत ढोलना में संचालित प्रतिष्ठानों पर गरीब, जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर चुके हैं। गांव के लोगों को खुले मैदानों में एकत्रित कर वह मास्क उपलब्ध कराते हैं। आगामी दिनों में भी वह अपने मास्क वितरित करने का सिलसिला जारी रखेंगे।

मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं मास्क:कासगंज। गांवों में जरूरतमंदों व गरीबों व कोरोना योद्धाओं को वितरित किए जा रहे मास्क एक मेडिकल स्टोर से वह थोक के रेट में खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि एक मास्क की कीमत वह छह रुपये चुका रहे हैं। मास्क तैयार करने वाले कई लोगों से संपर्क भी किया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ, तब उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।