New JEE and NEET Coaching Batches Start at Motion Academy s MG Road and Taj Nagari Branches इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के नए बैच आज से, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsNew JEE and NEET Coaching Batches Start at Motion Academy s MG Road and Taj Nagari Branches

इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के नए बैच आज से

Agra News - मोशन अकेडमी की एमजी रोड और ताजनगरी शाखाओं में जेईई और नीट की तैयारी के लिए नए बैच सोमवार से शुरू होंगे। डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि दसवीं के बाद इन परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। संस्थान ने पिछले सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 6 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी के नए बैच आज से

मोशन अकेडमी की एमजी रोड ब्रांच व ताजनगरी ब्रांच में जेईई, नीट की तैयारी के लिए नए बैच सोमवार से शुरू होंगे। मोशन अकेडमी के डायरेक्टर डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि आईआईटी-जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी दसवीं क्लास के बाद शुरू कर दें। दोनों ही ब्रांच में आईआईटी और नीट की तैयारी के लिए सात और 10 अप्रैल से नये बैच शुरू होने जा रहे हैं। जॉइंट डायरेक्टर विशाल शर्मा ने कहा की पिछले सात वर्षों में मोशन अकेडमी आगरा ने आईआईटी-जेईई व नीट के परिणामों में अपने दमदार रिजल्ट से पूरे आगरा मंडल में सफलता का परचम लहराया है। संस्थान में छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा पर जिम्मेदारी से खास ध्यान दिया जाता है। शहर की सबसे अनुभवी और मेहनती फैकल्टी टीम है चूंकि मोशन अकेडमी में शुरुआत से ही आईआईटियन व डॉक्टर फैकल्टी ही छात्रों का मार्गदर्शन करती चली आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।