विवि : अब कैंपस से हर छात्र को मिलेगी कंपनी की राह
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया वर्कशॉप का आयोजन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद परिसर में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। नौकरी कैंपस के सहयोग से वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें आवासीय संस्थान के शिक्षकों को समझाया गया कि वह किस तरह से अपने यहां पढ़ रहे छात्रों को कैंपस से कंपनी की राह दिखा सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल गुप्ता, को-कोऑर्डिनेटर प्रो. बृजेश रावत, प्रो. रणवीर सिंह, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज दीक्षित ने किया। प्रो. आशुरानी ने विद्यार्थियों को नौकरी से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र समय का सदुपयोग करते हुए आधुनिक साधन का प्रयोग करके अपने लिए आकर्षक प्रोफाइल बना सकते हैं। ताकि कंपनियां उन्हें विशेष अवसर प्रदान कर सकें और प्लेसमेंट दिला सकें। प्रो. रानी ने शिक्षकों को इसके लिए जागरुक होने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विवि इस दिशा में कार्य कर रहा है कि भविष्य में संस्थान के सभी छात्रों को कैंपस से ही प्लेसमेंट मिले। नौकरी कैंपस से मैनेजर ऋषभ शुक्ला, निशांत जयसवाल ने छात्रों को वर्तमान समय में डिजिटल नौकरी प्लेटफॉर्म का महत्व बातया। ऋषभ शुक्ला ने विद्यार्थियों को वह सभी स्टेप्स बताएं जिससे वह नौकरी कैंपस का प्रयोग सही दिशा में कर सकते हैं। निशांत ने विद्यार्थियों को स्किल का महत्व समझाया एवं एप्टीट्यूड टेस्ट देने में सहायता की। वर्कशॉप का संचालन डॉ. श्वेता चौधरी ने किया। डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. रत्ना पांडे, डॉ. मनीष, डॉ. अमित साहू, इंजी. प्रेरणा मेहता, इंजी. सोनल पांडे, इंजी. सुमित पाठक, डॉ. श्यामली गुप्ता इंजी. साधना सिंह मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।