Railway Passenger Files Legal Notice After 783 Ticket Refund Not Received ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हुई, खाते से कट गए 783 रुपये, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRailway Passenger Files Legal Notice After 783 Ticket Refund Not Received

ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हुई, खाते से कट गए 783 रुपये

Agra News - आगरा कैंट से प्रयागराज जाने के लिए गिरधारीलाल चौरसिया ने ऑनलाइन टिकट बुक की थी, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण टिकट नहीं बनी और ₹783 खाते से कट गए। तीन महीने बाद भी पैसा वापस न मिलने पर उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हुई, खाते से कट गए 783 रुपये

आगरा कैंट से प्रयागराज जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। ट्रांजेक्शन फेल हो जाने के कारण टिकट बुक नहीं हुई। मगर खाते से 783 रुपये कट गए थे। तीन माह बाद भी रेलवे द्वारा 783 रुपये रिटर्न नहीं करने पर पीड़ित की तरफ से रेलवे को विधिक नोटिस भेजा गया है। राजामंडी निवासी गिरधारीलाल चौरसिया द्वारा आगरा कैंट से प्रयागराज जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। ट्रांजेक्शन फेल हो जाने के कारण टिकट बुक नहीं हुई। परंतु खाते से 783 रुपये कट गए। गिरधारीलाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार अग्रवाल ने प्रबंधक कन्फर्म टिकट ऑनलाइन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं मंडलीय रेल प्रबंधक आगरा कैंट को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा कि उनके पक्षकार ने 28 दिसंबर 24 को आगरा कैंट से प्रयागराज के लिए दो टिकट ऑनलाइन बुक कराई थी। रिजवेंशन कराते समय उनके खाते से रुपये कट गए, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो जाने के कारण टिकट बुक नहीं हुई। टिकट धनराशि की वापसी के लिए कई बार ईमल भेजे। मगर राशि वापस नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।