Severe Heatwave in Kasganj Rise in Diarrhea Fever and Respiratory Illnesses भीषण गर्मी से लोग डायरिया, स्वांस व बुखार की चपेट में, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSevere Heatwave in Kasganj Rise in Diarrhea Fever and Respiratory Illnesses

भीषण गर्मी से लोग डायरिया, स्वांस व बुखार की चपेट में

Agra News - कासगंज में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार होने से लोग डायरिया, बुखार और सांस के रोगों से पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को 1302 रोगियों ने उपचार के लिए संपर्क किया। बुखार और सांस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी से लोग डायरिया, स्वांस व बुखार की चपेट में

जनपद में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार होती लोग डायरिया, बुखार व सांस के रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। भीषण गर्मी की वजह से लोग उल्टी, दस्त व पेट में दर्द से पीड़ित होकर सरकारी व निजी चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं। बुखार व स्ंवास के रोगियों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1302 रोगी उपचार के लिए जिला अस्पताल आए। बुखार व स्वांस रोगों से संबंधित रोगियों में बड़े ही नहीं बच्चे भी रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में तीमारदार उपचार के लिए रोगियों को लेकर पहुंचने लगे। इन रोगियों में स्वांस से संबंधित रोगियों की संख्या सबसे अधिक थी। चिकित्सकों ने स्वांस से संबंधित 290 रोगियों का उपचार कर दिवाएं दी हैं। बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या 287 थी। जिसमें से 12 वर्ष से कम उम्र के 127 रोगी उपचार के लिए आए हैं। भीषण गर्मी की वजह से डायरिया के भी नए 37 रोगी उपचार के लिए आए। जिले की सीएचसी व पीएचसी पर भी लोग बुखार, स्वांस व डायरिया के पीड़ित पहुंच रह हैं। शहर व कस्बों के चिकित्सकों यहां भी लोग रोगों की चपेट में आकर उपचार करा रहे हैं। जिला अस्पताल के वार्ड में भी रोगियों की संख्या अच्छी खासी दिख रही है। चिकित्सक रोगियों को वार्ड में भर्ती करके उपचार कर रहे हैं।

भीषण गर्मी में हाइवे व शहर की सड़कों पर नदारद दिखे लोग

कासगंज। जनपद में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार होते ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे व सड़कों पर दोपहर 12 बजे से ही लोगों की आवाजाही कम हो जा रही है। शहर के बाजार व गलियों में भी भीषण गर्मी की वजह से बहुत कम लोग दिख रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वाले लोग दोपहर के समय शहर में ही रूक जा रहे हैं। दोपहर बाद पांच बजे घरों की ओर वापस लौटते हैं। शाम के समय न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोग भी बरामदों या फिर पेड़ों की छांव में बैठे नजर आते हैं। गर्मी के कारण दोपहर बाद से ही सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा छाने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।