Student Protests Against Fee Hike and Book Purchase Policies in Private Schools निजी स्कूलों में वसूली के विरोध में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsStudent Protests Against Fee Hike and Book Purchase Policies in Private Schools

निजी स्कूलों में वसूली के विरोध में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

Agra News - जनपद में निजी स्कूलों द्वारा प्रवेश फार्म, ड्रेस और पुस्तकों के नाम पर वसूली के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों और अभिभावकों से अवैध वसूली के खिलाफ मार्च करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों में वसूली के विरोध में विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

जनपद में संचालित निजी विद्यालयों में प्रवेश फार्म, ड्रेस, पुस्तकों के नाम पर विद्यार्थियों, अभिभावकों से की जा रही वसूली के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतर आया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों पैदल मार्च कर प्रदर्शन करते हुए वसूली का विरोध किया। प्रशासन से आगामी तीन दिनों में उचित कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी स्कूल में एडमिशन फॉर्म, ड्रेस और पुस्तकों के नाम पर वसूली के विरोध में गुरुवार को पैदल मार्च किया। परिषद के पदाधिकारी तेजेंद्र लोधी ने बताया कि जिलेभर के निजी स्कूल प्रबंधकों ने एक अप्रैल से शुरू हुए नए शिक्षण सत्र में स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। निजी स्कूल द्वारा बताई गई दुकानों से एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों को खरीदने के लिए अभिभावकों को विवश किया जा रहा है। सीबीएसई व शिक्षा विभाग के निर्देशों के विपरीत सभी निजी स्कूलों ने अपनी किताब, ड्रेस, जूते, मौजे आदि की दुकानें खोल रखी हैं। निजी स्कूल की तरफ से निर्धारित पब्लिकेशन की पुस्तकें स्थानीय बाजार में मिलती ही नहीं हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावक स्कूल की तरफ से निर्धारित दुकान से ही पुस्तकों की खरीदारी के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया है कि डीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की गई है। तीन दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी है। प्रदर्शन के दौरान मृदुल तिवारी, आंशिक शंखधार, नीरज गोस्वामी, हिमांशु, शिवांक, मुस्कान, सोनी, अनन्त, अभय, कृष्णा, मीतपाल, प्रशान्त समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।