Sunny Deol s Jaat Film Releases Fans Celebrate with Enthusiasm जाट फिल्म के लिए सभासद ने बुक करा दिया पूरा सिनेमा हॉल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSunny Deol s Jaat Film Releases Fans Celebrate with Enthusiasm

जाट फिल्म के लिए सभासद ने बुक करा दिया पूरा सिनेमा हॉल

Hapur News - 80 और 90 के दशक के एक्शन हीरो सनी देओल की जाट फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई। पिलखुवा में सनी के दीवाने 400 सीटें बुक करके सिनेमा हॉल पहुंचे और जश्न मनाया। मोहल्ला चौधरी प्रदीप तेवतिया ने फ्री में फिल्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 11 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
जाट फिल्म के लिए सभासद ने बुक करा दिया पूरा सिनेमा हॉल

80 और 90 दशक के बॉलीवुड एक्शन हीरो सनी देओल की जाट फिल्म गुरुवार को सिनेमा घरों में लग चुकी है। हीरो सनी देओल के दीवाने पिलखुवा में है। जाट फिल्म रिलीज होने से पहले सिनेमा हॉल की 400 सीटों को करीब 1.20 लाख रुपये में बुक कर दिया। इसके बाद ढोल नगाड़ों और बग्गी में जाट फिल्म का पोस्टर लेकर यात्रा निकालकर सिनेमा हॉल पहुंचे। वहीं इस दृश्य को लोगों ने अपने फोनों में भी कैद कर लिया। सनी देओल की फिल्म जाट गुरुवार को सिनेमा घरों में लग गई है। हर कोई जाट फिल्म का पहला दिन पहला शो देखने के लिए सिनेमा घरों के बाहर खड़ा है। ऐसे में मोहल्ला चौधरी जगराज सिंह निवासी प्रदीप तेवतिया ने सनी देओल के दीवानों को फ्री में फिल्म दिखाई है। प्रदीप तेवतिया ने बताया कि वो बचपन से ही सनी देओल के फैन है। वहीं फिल्म का नाम जाट होने से जाट समाज में काफी उत्साह का माहौल है। सनी देओल ने हमेशा एक दमदार हीरो के किरदार में रोल निभाया है।

उन्होंने बताया कि फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉस मिलेगा। क्योंकि सनी देओल ने इस फिल्म में इतनी उम्र होने के बाद भी दमदार किरदार निभाया है। वहीं रणदीप हुड्डा ने फिल्म में विलेन के रोल में दमदार रोल निभाया है।

एक दूसरे को गुड़ खिलाकर दी बधाई

सभासद प्रदीप तेवतिया ने बताया कि जाट फिल्म को लेकर जाट समाज में खासा उत्साह है। इस दौरान यात्रा निकालकर एक दूसरे को गुड़ खिलाकर बधाई दी गई। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह फिर सिनेमा हॉल को पूरा बुक करके अन्य लोगों को फिल्म दिखाई जाएगी। इस मौके पर चीनू चौधरी, मनोज तेवतिया, मनोज चौधरी, कल्लू, रविंद्र, विक्की तोमर, हर्ष शिशोदिया, अंकित तोमर, अनुज त्यागी, सनी राठी, नवीन प्रधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।