Police Clash with Farmers After Teen s Death in Luxury Car Accident आश्वासन पर भाकियू का थाने में धरना समाप्त, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Clash with Farmers After Teen s Death in Luxury Car Accident

आश्वासन पर भाकियू का थाने में धरना समाप्त

Bijnor News - कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर प्रताप में लक्जरी कार की टक्कर से किशोर की मौत के बाद किसान यूनियन ने थाने के बाहर धरना शुरू किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और एक कार्यकर्ता की बुलेरो गाड़ी थाने ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
आश्वासन पर भाकियू का थाने में धरना समाप्त

कोतवाली देहात के ग्राम रोशनपुर प्रताप में लक्जरी कर की टक्कर से हुई किशोर की मौत के बाद एनएच पर जाम खुलवाने के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था। पुलिस एनएच पर खड़ी किसान कार्यकर्ता की बुलेरो भी थाने ले गई थी। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने थाने में धरना शुरू कर दिया था। बुधवार देर रात नगीना सीओ तथा भाकियू जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ता की पकड़ी बोलेरो गाड़ी छोड़ दी। बुधवार रात भाकियू जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह सोनू व ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए थे और धरना देकर बैठ गए थे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनपर लाठी बरसाई है। इस दौरान एक भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता ने अपने शरीर को दिखाया जिस पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाई गई थीं।

किसानों के धरना की सूचना पर देर रात्रि सीओ नगीना अंजनी कुमार थाने पहुंचे तथा भाकियू कार्यकर्ताओं से बात की। वार्ता के दौरान सीओ नगीना अंजनी कुमार ने धरना स्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को दिखाई। जिसमें भाकियू कार्यकर्ता बोलते नजर आ रहे हैं। दोनों पक्षों में वार्ता के बाद धरना समाप्त करने की सहमति बन गई। पुलिस ने थाने लाई गई यूनियन कार्यकर्ता विवेक चौधरी की थाने लाई गई बुलेरो गाड़ी को छोड़ दिया। जिसके बाद रात्रि दो बजे धरना समाप्त हो गया। नगीना सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया था। किसान नेताओं को मौके की क्लिप दिखाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।