सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रदर्शन
निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य को रोका कुर्साकांटा, निज

निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य को रोका कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
कुर्साकांटा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पगडेरा चौक से मध्य विद्यालय बीरबन जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने पगडेरा चौक के निकट प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण मोहन झा, बाबू लाल महथा, अजय गुप्ता, बिरछु यादव, प्रदीप यादव, राजेश यादव, कन्हैया साह, प्रशांत सिंह, प्रभात कुमार, सरोज यादव, कुर्बान अंसारी, लव कुमार, शिवशंकर राजभर, अमित कुमार सिंह, प्रभु पाल सिंह, रंजीत सिंह, शंकर मंडल, रवींद्र झा, बलराम मंडल, ललन झा, महताब आलम, उद्यानंद झा, भोला महतो, घनश्याम सिंह, विकास राजभर,पप्पु यादव, शिवकुमार यादव ने बताया कि निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। सड़क में प्राक्कलित राशि का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। वहीं सड़क निर्माण में बेड मिसाइल की जगह मिट्टी बालू का उपयोग किया जा रहा है। गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम करने, सड़क निर्माण में संबंधित अधिकारियों का निरीक्षण नहीं होने सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पगडेरा चौक के निकट सड़क नीचे होने के कारण जलजमाव बना रहता है। जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। निर्माण कार्य तबतक अवरुद्ध रहेगा जबतक प्राक्कलित राशि बोर्ड के साथ पगडेरा चौक के निकट सड़क को ऊंचा नहीं हो जाता है। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क गुणवत्तापूर्ण करने के साथ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।