Protests Erupt Over Poor Road Conditions in Farbisganj 8-Hour Blockage जल-जमाव, अधूरेकार्य व घटिया निर्माण को ले अम्हारा में रोड जाम व प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProtests Erupt Over Poor Road Conditions in Farbisganj 8-Hour Blockage

जल-जमाव, अधूरेकार्य व घटिया निर्माण को ले अम्हारा में रोड जाम व प्रदर्शन

फारबिसगंज में लोगों ने खराब सड़क के निर्माण और जल जमाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। अमहारा बाजार में 8 घंटे तक मुख्य मार्ग बंद रहा, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। टेम्पो पलटने से लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
जल-जमाव, अधूरेकार्य व घटिया निर्माण को ले अम्हारा में रोड जाम व प्रदर्शन

फारबिसगंज-खवासपुर-मुर्बल्ला मुख्य मार्ग आठ घंटे तक रहा बंद, लोग रहे परेशान घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को भी करना पड़ा विरोध का सामना

टैम्पो पलटने से और आक्रोशित हुए लोग

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

गुरुवार को फारबिसगंज- खवासपुर-मुर्बल्ला मुख्य मार्ग स्थित अमहारा में ग्रामीणों के द्वारा बाजार में हमेशा लगने वाले जल जमाव, अधूरेपीसीसी कार्य तथा घटिया निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने रोड को जामकर प्रशासन, ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किए। आक्रोशित लोगों ने अमहारा बाजार के दोनों तरफ बांस बल्ला से घेर कर आगजनी कर नारे भी लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि न तो आवश्यक हाइट पर टेंडर निकाला गया, ना पूरा बाजार में पीसीसी सड़क निर्माण पूरा हुआ और नाहि गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहा है। ऐसे में पूरा बाजार वासियों को नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। हल्की बारिश में इलाके का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर कृष्ण मोहन चौधरी, अशोक सिंह, दिलीप शाह, जनार्दन चौधरी, जितेंद्र चौधरी, लालमोहन चौधरी, विनोद चौधरी, मिथलेश साह, गोपाल साह, बबलू सिंह, कुंदन सिंह, लाल सिंह, बंसी कुमार, अंकित कुमार, प्रेम कुमार, अभिषेक कुमार, नरेश चौधरी, समाज सेविका दुल्हन देवी सहित बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने बताया कि 2 से 3 फीट रोड ऊंचा बनना जरूरी है। साथ में दोनों तरफ नाल भी आवश्यक है। ठेकेदार मनमानी तरीके से गुणवत्ता विहीन अधूरा कार्य कर गायब है। पिछले एक महीना से कोई सुधि नहीं ले रहा है। जब तक डीएम, एसपी, कार्यपालक अभियंता नहीं आता तब तक वे लोग जाम को नहीं तोडेंगे। दरअसल घटिया रोड के कारण आए दिन वाहन दुर्घटना घटती है। गुरुवार को भी एक टेंपो पलटने से दो-तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनको स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज कराया गया ।उसके बाद लोगों का आक्रोश और चरम पर आ गया। फिर बड़ी संख्या में लोगों ने रोड जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इधर जाम स्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी, जदयू नेता रमेश सिंह ने जाम स्थल से ही मामले की जानकारी जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीओ फारबिसगंज शैलजा पांडे, कार्यपालक अभियंता को दी एवं अभिलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया। हालांकि डीएम के निर्देश पर फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह एवम पुलिस बल के पहुंचते ही प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। फिर प्रकाश चौधरी, रमेश सिंह, अशोक सिंह, दिलीप साह, बबलू सिंह, नरेश चौधरी आदि सहित अन्य लोगों के सहयोग से प्रशासन महज कल यानी शुक्रवार से कार्य प्रारंभ करने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया। करीब 8 घंटे जाम के बाद जब रास्ता पर आवागमन चालू हुआ तब लोगों ने राहत की सांस ली । इधर स्थानीय विधायक ने भी इस मामले में संवेदक मो परवेज को दूरभाष पर शुक्रवार से कार्य प्रारंभ करने एवं गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिए। विधायक ने साफ शब्दों में कहा की गुणवत्ता के साथ ठेकेदार ससमय काम पूरा करें अन्यथा न्यायसंगत कार्रवाई के लिए तैयार रहे। विधायक ने कहा कि अमहारा वाासियों को हो रही समस्याओं का जल्द समाधान अगर नहीं हुआ तो फिर कार्यपालक अभियंता सहित ठेकेदार को जवाब देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।