योग साधकों ने मनाया भारतीय योग संस्थान का 59वां स्थापना दिवस
Muzaffar-nagar News - भारतीय योग संस्थान ने 58 वर्ष पूर्ण होने पर 59वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में अतिथियों ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और योग क्रियाएं कराई गईं। इस अवसर पर भजन व विचार प्रस्तुत किए गए।...

भारतीय योग संस्थान पंजीकृत दिल्ली के तत्वाधान में जनपद की सभी शाखाओं ने एक साथ 58 वर्ष पूर्ण होने पर 59वां स्थापना दिवस एसडी कॉलेज मार्केट व गऊशाला शामली रोड स्थित ग्रीनलैंड स्कूल में मनाया गया। गुरुवार को एसडी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में राकेश कंसल, अजय कुमार सिंघल, अनिल कुमार नामदेव, विजय कुमार शर्मा एवं ममता तिवारी ने संस्थापक भारतीय योग संस्थान प्रकाश लाल एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात जिला प्रधान सुभाष चंद्र गुप्ता द्वारा योग क्रियायें कराई गई। इस अवसर पर भजन व विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में संख्या 150 से अधिक साधक साधिकाएं उपस्थित रही। गऊशाली शामली रोड स्थित ग्रीनलैंड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रधान पवन सिंह बालियान व डा. सहदेव सिंह आर्य तथा संचालन योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने किया। केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ने बताया कि भारतीय योग संस्थान की स्थापना 10 अप्रैल 1967 को संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश लाल द्वारा की गई थी। इस अवसर पर राकेश गोयल, रामपाल शर्मा, डोली, रेशु जैन, रुचि जैन बबिता जैन,मंजू चौधरी, गायत्री शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।