Cyber Fraud Scammers Impersonate Relative to Steal 1 Lakh from Victim रिश्तेदार बन साइबर ठग ने उड़ाए एक लाख रुपये, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCyber Fraud Scammers Impersonate Relative to Steal 1 Lakh from Victim

रिश्तेदार बन साइबर ठग ने उड़ाए एक लाख रुपये

Hapur News - साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से रिश्तेदार बनकर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वह किसी गंभीर परेशानी में है और पैसे की जरूरत है। पीड़ित ने पेटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर किए, जिसके बाद उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 11 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदार बन साइबर ठग ने उड़ाए एक लाख रुपये

साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की अानंद विहार कालोनी श्रीनगर निवासी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से काल आया था। काल करने वाले आरोपी व्यक्ति को बताया कि वह उसका रिश्तेदार बोल रहा है। तरह-तरह की बातें कर आरोपी ने पीड़ित को झांसे में ले लिया। आरोपी ने बताया कि वह किसी गंभीर परेशानी में है और उसे रुपयों की सख्त आवश्यकता है। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और पेटीएम के जरिए व अन्य माध्यम से आरोपी के बैंक खाते में एक लाख रुपये डलवा दिए। जिसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी की जानकारी हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।