Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme Free Tablet Distribution at Ravi School of Nursing टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSwami Vivekananda Youth Empowerment Scheme Free Tablet Distribution at Ravi School of Nursing

टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Agra News - स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शास्त्रीपुरम के रवि स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने इसकी शुरुआत की। टैबलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निःशुल्क टैबलेट वितरण शास्त्रीपुरम स्थित रवि स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में किया गया। शुरुआत भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष एड. प्रमोद गुप्ता ने दीप प्रवज्जलित कर की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को तकनीकि रूप से सशक्त बनाने के लिए टैबलेट वितरण कर प्रदेश सरकार ने एक नयी पहल की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विजन अनुसार प्रदेश में युवा शक्ति को डिजी शक्ति पोर्टल के जरिए कौशल विकास के विभिन्न कोर्सेस का एक्सेस व एंड टू एंड मॉनिटरिंग उपलब्ध कराया जा रहा है। निदेशक राकेश भटनागर ने बताया कि वर्तमान समय में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु तकनीकि रूप से सक्षम होना आवश्यक है। शनिवार को 150 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गये। टैबलेट पाकर नर्सिंग प्रशिक्षुओं के चेहरे खुशी से खिले उठे। संचालन लक्ष्मी राना ने किया। सभी को धन्यवाद प्रधानाचार्य डॉ. राहुल तिवारी ने दिया। इस अवसर पर अरुण मिश्रा, सोमेश वशिष्ठ, तोहिन्दर शर्मा, कबीर शर्मा, विशाल गौर, रवि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।