Terror Attack in Pahalgam Disrupts Apple Supply to Agra Market किराना व फल की आपूर्ति होगी प्रभावित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTerror Attack in Pahalgam Disrupts Apple Supply to Agra Market

किराना व फल की आपूर्ति होगी प्रभावित

Agra News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने स्थानीय मंडी के आढ़तियों को परेशान कर दिया है। सेब की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है, जिससे आगरा की मंडी में हर दिन 20 से 25 टन सेब बिकता है। किराना व्यापारियों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
किराना व फल की आपूर्ति होगी प्रभावित

पहलगाम में आतंकी हमले ने स्थानीय मंडी के आढ़तियों को चिंतित कर दिया है। एक आढ़ती ने बताया कि इस समय कश्मीर का भंडारित सेब आगरा की जरूरत को पूरा कर रहा है। रोजाना मंडी में 20 से 25 लाख रुपये के सेब की आमद हो रही थी। इस हमले से अगले कुछ दिन की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी मार्ग बंद होने के कारण मंडी में सोमवार और मंगलवार को सेब की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। आकलन है कि एक दिन में ही आगरा की मंडी का 20 से 25 टन भंडारित सेब विक्रय हो जाता है। दरेसी स्थित एक किराना कारोबारी ने बताया कि कश्मीर से अखरोट, बादाम एवं केसर की नियमित आपूर्ति रहती है। फिलहाल बाजार में स्टॉक की कमी नहीं है। यदि आने वाले दिनों में आपूर्ति प्रभावित होती है तो इन वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।