रात में घरों को बनाते थे निशाना, चोरी में तीन दोषियों को सजा
Agra News - रात में घरों में चोरी करने के मामले में सुनहरीलाल, रूप सिंह और कमल को अदालत ने दोषी पाया है। तीनों को तीन वर्ष चार माह की सजा और 4500 रुपये जुर्माना लगाया गया। अभियोजन ने गवाहों और साक्ष्यों के साथ...

रात में घरों में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी पाया है। अदालत ने आरोपी सुनहरीलाल, रूप सिंह उर्फ गोलू और कमल निवासी नगला महल को तीन वर्ष चार माह के कारावास और 4500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी पूनम गुप्ता ने गवाह और साक्ष्य प्रस्तुत किए। वादी राजेश कुमार ने थाना सिकंदरा में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 22 और 23 जनवरी की रात चोर उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण, दो मोबाइल और तीन लाख 83 हजार रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
विवेचना के दौरान 24 जनवरी को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया माल और 15800 रुपये बरामद किए थे। आरोपियों के विरुद्ध 18 मार्च 23 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।