सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत
Agra News - जगदीशपुरा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। दोनों सिरसागंज से आगरा लौट रहे थे, जब तेज गति से आ रहा डंपर उनकी बाइक में टकरा गया। विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर...

जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी मामा-भांजे की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों सिरसागंज से आगरा लौट रहे थे। आवास विकास सेक्टर नंबर नौ निवासी 28 वर्षीय विष्णु पुत्र दामोदर अपने भांजे आकाश(23) पुत्र पदम निवासी आवास विकास सेक्टर एक के साथ 15 अप्रैल को बाइक से अपनी बहन रजनी निवासी सिरसागंज के यहां गया था। दोनों मजदूरी करते थे। दूसरे दिन बुधवार रात को घर वापस आते समय थाना टूंडला क्षेत्र के जरौली कलां के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान आकाश ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।