Two Arrested for ATM Fraud in Kanara Bank Sanjay Place एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले दबोचे, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTwo Arrested for ATM Fraud in Kanara Bank Sanjay Place

एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले दबोचे

Agra News - संजय प्लेस स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एटीएम खोलने की चाबियाँ, एक कार और 8600 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों ने रात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 21 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले दबोचे

संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग के केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर ग्राहकों की रकम निकालने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से एटीएम खोलने की दो चाबी, एटीएम में लगाने वाली दो पत्ती, एक कार और 8600 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शिवम और अजय कश्यप नगला जुला बिछिया रोड मैनपुरी के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगे एटीएम की रेकी कर रात में छेड़छाड़ कर काले रंग की पत्ती लगा दिया करते थे। जो भी ग्राहक पैसे निकालने आता उसके पैसे उसी में फंस जाते थे।

ट्रांजेक्शन पूरा हो जाता था, लेकिन पैसे नहीं निकलते थे। फिर वह आकर एटीएम से उस रकम को चुपके से निकाल ले जाते थे। संजय प्लेस की केनरा बैंक के एटीएम की घटना को स्वीकारा है। पुलिस आरोपितों के दो अन्य साथी ऋषि और विपिन निवासी अंगौथा मैनपुरी की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।