निवेश को समझें, फिर आगे बढें
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयेाजन -मैनेजमेंट के छात्रों को दिया गया

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयेाजन -मैनेजमेंट के छात्रों को दिया गया निवेश का मंत्र, बतायी सफलता
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
सेठ पदम चंद जैन मैनेजमेंट संस्थान में म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा वितीय नियोजन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को निवेश के सभी जानकारियां दी। इसके साथ निवेश के अवसरों को भी साझा किया। ताकि भविष्य में छात्र निवेश के लिए कदम उठा सकें।
शुभारंभ निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, मुख्य वक्ता पीसी स्टॉक्स एंड इन्वेस्टमेंट के निदेशक नितिन चतुर्वेदी ने किया। नितिन चतुर्वेदी ने वित्तीय योजना बनाने के पांच महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की और साथ ही बताया कि लक्ष्य को स्मार्ट तरीके से कैसे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने स्मार्ट का अर्थ समझाते हुए कहा कि विशेष, मापने योग्य, प्राप्त करने योग्य, उपलब्धि योग्य और समय सीमा में है। उन्होंने वित्तीय योजना के एबीसी के बारे में भी बताया, जिसमें वित्तीय योजना के पिरामिड द्वारा बताया गया है कि संपत्ति को तीन चरणों में वितरित किया जाना चाहिए। पहले चरण में संपत्ति की सुरक्षा, दूसरे चरण में संपत्ति का संचय और तीसरे चरण में संपत्ति का वितरण है। विद्यार्थियों को योजनाबद्ध तरीके से निवेश करने के लिए एक सूत्र भी दिया और बताया कि कैसे संयोजित ब्याज (कंपाउंडिंग) निवेश का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यशाला का संचालन डॉ. श्वेता गुप्ता ने किया। डॉ. योगेन्द्र शर्मा, डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. जाग्रति असीजा और सागर तंवर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।