ऑनलाइन ने चौपट कर दिया इलेक्ट्रोनिक सामान का कारोबार
इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबारी इन दिनों काफी समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि ऑन लाइन ने उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट कर दिया। जिसके चलते आज व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया। ऑन लाइन घर बैठे ही ग्राहक को सभी सामान उपलब्ध होने की वजह से ग्राहक अब बाजार में नहीं आते हैं।
ग्राहक नहीं होने की वजह से दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का महीना का वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। सोमवार को हिन्दुस्तान के अभियान ‘बोले हाथरस’ के तहत टीम ने शहर के घंटाघर गांधी चौक पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।
इलेक्ट्रोनिक सामान के विक्रेता राकेश कुमार और दिनेश चंद ने बताया कि एक समय वह हुआ करता था। गर्मियों और सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान की मांग बढ़ जाया करती थी। इसके लिए व्यापारी काफी दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते थे। सीजन के मुताबिक सामान मंगाया करते थे, जिससे की सीजन में सामान की कोई कमी न रहने पाया। गर्मियों के दिन शुरू होने के साथ ही कूलर, पंखा और एसी की डिमांड बढ़ा जाया करती थी। हाथरस के अलावा जिले के दूसरे कस्बों से ग्राहक खरीदने के लिए शहर के बाजार में आया करते थे। माल नहीं होने पर ग्राहकों को वापस भेजना पड़ता था। ऑर्डर देने के कई-कई दिनों बाद माल आया करता था। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। इसकी मुख्य वजह है कि दिन पर दिन ऑन लाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसलिए अब लोग बाजार से सामान खरीदने में बचते हैं। व्यापारी मोहन लाल अग्रवाल और सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी के दिन शुरू होने के साथ ही शहर में इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने के लिए जिले के सादाबाद, सिकंदराराऊ, सासनी, मुरसान, मैंडू, हाथरस जंक्शन आदि कस्बों से लोग आया करते थे और खरीदारी किया करते थे, लेकिन जब से ऑन लाइन शॉपिंग शुरू हुई तब से ग्राहकों के आने पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। अब ग्राहक शहर में नहीं आते हैं। ऑनलाइन घर बैठे ही ग्राहकों को सभी सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसलिए ग्राहक बाजार में आने से बचते हैं। व्यापारी बताते हैं कि बाजार के रेट से ऑनलाइन सामान मंगाना सस्ता पड़ता है। यहीं वजह है कि आज ग्राहक ऑनलाइन की ओर भाग रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन आने वाले सामान की कोई गारंटी नहीं होती है। लेकिन इसके बाद भी आज ग्राहक ऑन लाइन सामान मंगाने पर ही विश्वास करते हैं। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन के दौर में इलेक्ट्रोनिक सामान का बाजार पूरी तरह से सुस्त हो गया है। दुकानों से लेकर बड़े-बड़े इलेक्ट्रोनिक शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों का महीने का वेतन निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है।
ऑनलाइन ने कर दिया इलेक्ट्रोनिक सामान का कारोबार सुस्त
जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉर्पिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इलेक्ट्रोनिक सामान के शोरूम और छोटे-बड़े कारोबारियों के कारोबार पर असर पड़ रहा है। इलेक्ट्रोनिक सामान की खरीदारी करने के लिए लोग शोरूम और छोटी-बड़ी दुकानों से दूरी बना रहे हैं। लोग ऑनलाइन ही शॉपिंग कर अपनी आवश्यकता का सामान मंगवा रहे हैं।
कभी दूर-दराज के कस्बों से आते थे ग्राहक, आज पसरा है सन्नाटा
गर्मियों से लेकर सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही एसी, कूलर, पंखा और सर्दियों में हीटर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान की खरीदारी करने के लिए लोग जिले के सादाबाद, सिकंदराराऊ, सासनी, मुरसान, हाथरस जंक्शन और मैंडू आदि कस्बों से खरीदारी करने के लिए शहर में आया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।
बाजार से मिलता है सस्ता, लेकिन कोई गारंटी नहीं
अगर आप कोई भी इलेक्ट्रोनिक सामान ऑन लाइन मंगाते हैं तो यह आपको बाजार से कम पैसों में आसानी से घर बैठे ही उपलब्ध हो जाता है, लेकिन ऑनलाइन आने वाले सामान की कोई गारंटी नहीं है। यह सामान कितने दिन चलेगा इसका कोई भरोसा नहीं है। लेकिन इसके बाद भी लोगों का आज भी ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
सीजन शुरू होने के साथ माल किया जाता था स्टॉक
ऑनलाइन शॉपिंग का चलन नहीं होने से पहले व्यापारियों को गर्मियों और सर्दियों का सीजन शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार रहता था। सीजन शुरू होने से पहले ही व्यापारी सीजन में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रोनिक सामान का स्टॉक करना शुरू कर देते थे, जिससे की सीजन में सामान की कोई कमी न रहे और अच्छी कमाई हो सके, लेकिन अब व्यापारियों को पुराना माल बेचना ही मुश्किल हो रहा है।
फैक्ट फाइल:
700 शोरूम और दुकान इलेक्ट्रोनिक सामान की।
2000 लोग जुड़े इलेक्ट्रोनिक सामान के कारोबार से।
02 करोड़ रुपये का प्रति वर्ष होता है कारोबार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।