ई-रिक्शा से स्कूटी टकराने पर हार्डवेयर व्यापारी को पीटा, तीन दबोचे
Aligarh News - सासनीगेट क्षेत्र में आगरा रोड पर शुक्रवार रात एक ई-रिक्शा और स्कूटी की टक्कर के बाद विवाद हुआ। ई-रिक्शा सवारों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और नकदी व जंजीर लूटने का आरोप लगाया। पुलिस ने तीन लोगों को...

- सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड की घटना, नकदी व जंजीर लूटने का भी लगाया आरोप - थाने में तमाम व्यापारी और इंडस्ट्रियल डेवलमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड पर शुक्रवार रात को ई-रिक्शा से स्कूटी टकराने पर विवाद हो गया। ई-रिक्शा सवार लोगों ने व्यापारी के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। इसे लेकर थाने में व्यापारी जुट गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
सासनीगेट क्षेत्र के पला साहिबाबाद निवासी वेदप्रकाश सारस्वत का हार्डवेयर व्यापार है। शुक्रवार रात को वे स्कूटी से जा रहे थे। चिरंजीलाल इंटर कॉलेज के पास आंबेडकर प्रतिमा के सामने एक ई-रिक्शा से स्कूटी टच हो गई। इसी बात पर चालक ने कहासुनी कर दी। उसमें सवार लोगों ने व्यापारी से मारपीट कर दी। उसके सिर में चोट आई। आसपास के लोगों ने बीचबचाव करने के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर इंडस्ट्रियल डेवलमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी आ गए। उधर, पुलिस तीनों को थाने ले आई, जहां तमाम व्यापारी एकत्रित हो गए। देररात तक कार्रवाई की मांग को लेकर जुटे रहे। व्यापारी ने मारपीट के अलावा नकदी व जंजीर लूट का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा से स्कूटी टकराने पर विवाद हुआ था। तीन लोगों को पकड़ा गया है। व्यापारी की ओर से जो तहरीर दी जाएगी, उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।