Aligarh Shutdown Peace March Against Terrorism and Pakistan बंद के दौरान सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर ने निकाला शांति मार्च, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Shutdown Peace March Against Terrorism and Pakistan

बंद के दौरान सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर ने निकाला शांति मार्च

Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़ बंद के दौरान सासनी गेट औद्योगिक क्षेत्र रहा पूरा बंद उद्यमियों ने पला

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 29 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
बंद के दौरान सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर ने निकाला शांति मार्च

फोटो.. अलीगढ़ बंद के दौरान सासनी गेट औद्योगिक क्षेत्र रहा पूरा बंद

उद्यमियों ने पला रोड से सासनी गेट तक निकाला मार्च

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान ने सोमवार को अलीगढ़ बंद के दौरान शांति मार्च निकाला। सासनी गेट व पला रोड की औद्योगिक इकाइयां बंद रहीं। सोमवार को उद्यमियों ने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है।

सासनी गेट औद्योगिक वेल‌फेयर संस्थान के अध्यक्ष मुकेश लिम्का के प्रतिष्ठान से कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शांति मार्च निकला गया। संगठन के मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि शांति मार्च पला रोड स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय से सासनी गेट चौराहा तक निकाला गया। संगठन महामंत्री राजेश सरकोड़ा ने बताया की शांति मार्च के बाद सासनी गेट चौराहे पर एमएलसी विधायक मानवेंद्र व थाना अध्यक्ष विनोद कुमार को पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। एमएलसी विधायक मानवेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार जल्द मामले में बड़ा कदम उठाएगी। इस मौके पर उमेश सरकोड़ा, विनोद महेश्वरी, कौशल गौड़, नितिन अग्रवाल, मनोज काका, नवीन भूमिक, ललित लाइको, अमित अग्रवाल, अंकित गुप्ता, अनुज उपाध्याय, लव वशिष्ठ, सौरभ मित्तल, विनोद ठाकुर, तुषार कौशिक, देवेंद्र शर्मा,गौरव ब्रास ,सचिन अग्रवाल, अंशुल शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।