Celebrating 198th Birth Anniversary of Mahatma Jyotirao Phule Nationwide Events and Processions ज्योतिबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCelebrating 198th Birth Anniversary of Mahatma Jyotirao Phule Nationwide Events and Processions

ज्योतिबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

Aligarh News - महात्मा ज्योतिबा फुले का 198वां जन्मदिवस अलीगढ़ में विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया गया। सैनी, शाक्य, मौर्य और कुशवाहा समाज ने केशव वाटिका से संकल्प यात्रा निकाली। वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व और फुले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 12 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
ज्योतिबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प

-महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस पर संकल्प यात्रा -विभिन्न संगठनों में जगह-जगह कार्यक्रम किए आयोजित

अलीगढ़। महात्मा ज्योतिबा फुले का 198वां जन्मदिवस शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज द्वारा केशव वाटिका, नगला तिकोना से निकली संकल्प यात्रा में उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। रन फॉर फुले का आयोजन भी हुआ।

अभा सैनी संगठन सभा, माली संघ, महात्मा फुले संस्था आदि संगठनों की कार्यक्रम में भागीदारी रही। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, शहर विधायक मुक्ता राजा को सम्मानित किया गया। अभा सैनी संगठन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार मुकेश सैनी ने फुले के जीवन और संघर्ष को याद करते हुए उन्हें नारी शिक्षा और सामाजिक समानता का अग्रदूत बताया। उन्होंने भारत सरकार से फुले दंपती को भारत रत्न देने की मांग की। वक्ताओं ने फुले की फिल्म के विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात भी कही। इस अवसर पर सपा नेता राजेश सैनी, रवि लाला, विजय सैनी आदि मौजूद रहे।

...

महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

अलीगढ़। आजाद समाज पार्टी (आसपा) व भीम आर्मी द्वारा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी महेश चौधरी रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मौर्य ने की व संचालन पूर्व मंडल महासचिव बृजेश कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष मौर्य ने कहा कि महात्मा फुले का मानना था कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। पूर्व प्रधान हरनाम सिंह ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा में फुले दंपती का योगदान अविस्मरणीय है। कृष्ण कुमार ने फुले को बहुजन समाज में शिक्षा की क्रांति का जनक बताया। जिला कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह खालसा ने फुले को जनता द्वारा दी गई महात्मा की उपाधि पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह बघेल, संतोष कुमार, मोहम्मद रिजवान, शाहनियाज, टिल्लू कश्यप, पिंकी गौतम, कांति देवी, वेद प्रकाश, मोनू जाटव, विक्रांत कुमार, केके गौतम, सनी गौतम, सूरज गौतम आदि शामिल रहे।

....

समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाया

फोटो,

अलीगढ़। सराय लवरिया स्थित डॉ. आंबेडकर सामुदायिक भवन में डॉ. बीआर आंबेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा महात्मा फुले जन्मदिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि फुले ने अंधविश्वास और अज्ञानता को मिटाकर समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाया। इस मौके पर अध्यक्ष ललित कांत, रामजीलाल सुमन एडवोकेट, विमलेश गौतम, मंजू लता, सरलाकांत, विनय गौतम, राजकुमार राजू, भगवती प्रसाद, दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।