Celebration of 8 Years of State Government at Kalyan Singh Habitat Center हैबिटेट सेंटर में लाभार्थी हुए सम्मानित, कवियों ने जमाया रंग, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCelebration of 8 Years of State Government at Kalyan Singh Habitat Center

हैबिटेट सेंटर में लाभार्थी हुए सम्मानित, कवियों ने जमाया रंग

Aligarh News - प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में महोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राकेश गर्ग ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट की बात की। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 26 March 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
हैबिटेट सेंटर में लाभार्थी हुए सम्मानित, कवियों ने जमाया रंग

फोटो.. -प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दूसरे दिन आयोजन

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरा होने पर लाल डिग्गी स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दूसरे दिन महोत्सव का शुभारंभ लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया। अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि पहले वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया होता था, अब वन ड्रिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट है। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि सरकार महिलाओं के हित में विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

कार्यक्रम में शिवा नर्सिंग होम की संचालिका डा. पुनीता अरोरा गर्ग ने महिलाओें के सर्वाइकल कैंसर समेत अन्य बीमारियों से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी। संगीतिका डांस एकेडमी के कलाकारों ने गणेश वंदना, तांडव नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी। प्रदेश स्तर पर कत्थक में पदक विजेता अनायशा गर्ग को सम्मानित किया गया। 10 महिला शिक्षकों महिला शक्ति सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की नोडल व एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा रहीं।

इनको दिए गए प्रमाण पत्र

-कन्या रत्न उत्सव योजना के तहत 10 बालिकाओं एवं उनकी माताओं को बेबीकिट, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चार छात्र-छात्राओं को लैपटाप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत छह बच्चों एवं स्पासर योजना के तहत पांच बच्चों को सम्मानित किया गया। कन्या सुमंगला योजना के तहत सात बालिकाओं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार नवदंपतियों, वृद्धावस्था पेंशन योजना में पांच महिलाओं स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए।

कवियों ने हैबिटेट सेंटर मे जमाया रंग

-बुधवार की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। लखनऊ से आए कवि अतुल बाजपेयी ने भगवान राम की महिमा पर कविता पाठ किया। रायबरेली से आए डा. गोविंद ने भी अपनी पक्तियों से दर्शकों को खूब आनंदित कराया। कवि सुधांशू गोस्वामी ने ब्रज भूमि का नाम रोशन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण को याद कर कविता पाठ किया। प्रतीक्षा चौहान, दौलत कुमार राम व प्रदीप चौहान ने भी अपनी कविता का पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।