सण्डीला में मिला मदरसे से लापता किशोर
Hardoi News - अतरौली के ग्राम संहगवां से लापता किशोर को सातवें दिन संडीला से बरामद किया गया। किशोर मदरसे की पढ़ाई से ऊबकर 14 अप्रैल को बिना बताए चला गया था। उसके पिता ने 20 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई...

अतरौली। ग्राम संहगवां में एक मदरसे से लापता किशोर सातवें दिन संडीला से बरामद हुआ। सोमवार को अतरौली पुलिस ने किशोर को सकुशल उसके माता₹-पिता को सौंप दिया। किशोर मदरसे की पढ़ाई से ऊबकर गत वर्ष भी मदरसा छोड़कर लापता हो गया था, जो कुछ दिन बाद वापस आ गया। इस बार उसके पिता अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम विक्रमसेन मजरा सारगढ़ी निवासी ने किशोर को पढ़ने के लिए संहगवां स्थित बदरूलउलूम प्रा. स्कूल मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ आया। बीते 14 अप्रैल को वह विना बताये मदरसे से लापता हो गया। पिता ने 20 अप्रैल को इसकी गुमशुदगी अतरौली थाने में दर्ज करायी। आपरेशन स्माइल के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतरौली इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह की टीम ने लोकेशन और आस पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे खोजबीन करते हुए सण्डीला में बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि सकुशल बरामद कर उसके माता पिता को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।