Indian Farmers Union Demands Compensation and Loan Interest Reduction बिलाई चीनी मिल दे किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Farmers Union Demands Compensation and Loan Interest Reduction

बिलाई चीनी मिल दे किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक गन्ना समिति में हुई, जहां किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 21 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बिलाई चीनी मिल दे किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की जिला स्तरीय मासिक पंचायत जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गन्ना समिति में हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। किसानों की मांगों को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को गन्ना समिति में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू ने कहा की खाद समिति हर वर्ष किसानों को 3 प्रतिशत पर फसल ऋण देती थी लेकिन अब विभाग 7 प्रतिशत ब्याज वसूलनी की तैयारी कर रहा है। जिसका भाकियू पूर्ण रूप से विरोध करती है।

भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार के परिजनों को 50- 50 लाख रुपये का मुवावजा,गवाहों को सुरक्षा प्रदान कराई जाए। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलाई जाए तथा दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाई जाए, जिले की बिलाई चीनी मिल किसानों को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करें। जिले में किसानों की फसलों की सिचाई के लिए 10 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति की जाए, नहरों मे लगातार पानी चलना चाहिए जिससे बिजली के लो वोल्टेज से बचा जा सकें।

गन्ना समिति में आयोजित बैठक में विजय पहलवान, जिला महासचिव सुनील प्रधान, मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, डा. विजय चौधरी, अवनीश कुमार, मदन राणा, आशु चौधरी ,अमित चौधरी, कोमन सिंह, विकार अहमद, मुनेश कुमार ,कल्याण सिह दिनेश कुमार ,जगत सिंह, याकूब, हरिराज सिंह, मोहम्मद हनीफ, बृजेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।