सनातन में ही महिलाओं को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है : महेंद्र
Aligarh News - आलीगढ़ में आरएसएस की शाखा टोली कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने महिलाओं के लिए सनातन में श्रेष्ठ स्थान की बात की। उन्होंने औरंगजेब द्वारा मंदिरों के विध्वंस और अहिल्याबाई होल्कर द्वारा उनके...

फोटो.. -स्टेडियम में आरएसएस के शाखा टोली कार्यक्रम को संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने किया संबोधित
-औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे तो अहिल्याबाई होल्कर ने जीर्णोद्धार कराया
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
रामघाट रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को आरएसएस की शाखा टोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने शाखा टोली के साथ सनातन पर जोर दिया। कहा कि सिर्फ सनातन में ही महिलाओं को श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। जहां महिलाओं की पूजा देवी सरस्वती, दुर्गा,काली और पार्वती के रूप में होती है। सनातन के अलावा ऐसा किसी भी मजहब और धर्म में महिलाओं को श्रेष्ठ स्थान नहीं दिया गया है। यह स्टेडियम अहिल्या बाई होलकर के नाम से है जो कि गौरव की बात है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कहा कि औरंगजेब ने जहां जहां मंदिर तोड़े तो अहिल्याबाई होल्कर ने उनका जीर्णोद्धार किया। सनातन की रक्षा करते हुए स्थापना की। महेंद्र कुमार ने संघ के विस्तार के बारे में भी बताया। कहा, महिलाओं के बीच कार्य करने के लिए 1936 में राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना हुई। 1949 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई। 1952 में गोरखपुर में पहला शिशु मंदिर खुला। इसके बाद विद्या भारती का निर्माण हुआ। कहा कि विकृति जल्द आती है इसलिए निरन्तर साधना की जरूरत है। पंच परिवर्तन के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाक्टर अमित गुप्ता ने कहा कि संघ में स्वार्थ नहीं है। आर्मी की तरह संघ का कार्य है। मंच पर विभाग संघचालक राजकुमार, महानगर संघचालक अजय सर्राफ, वरिष्ठ प्रचारक गिरिजा शंकर, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख राम शंकर, विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक विक्रांत, विभाग सह संघचालक ललित कुमार, कार्यवाह योगेश आर्य, शारीरिक प्रमुख धीरज घोष, प्रमुख प्रीतम संपर्क, प्रमुख सूरजपाल, सेवा प्रमुख मनवीर, सह प्रचार प्रमुख राजनारायण, कार्यवाह रतन कुमार, सह कार्यवाह पंकज, डा. सुनील चौहान, अवनीश बजरंगी, प्रदीप पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।