Severe Heatwave and Power Cuts Plague Villagers अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Heatwave and Power Cuts Plague Villagers

अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल

Gangapar News - बरौत।क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, दूसरी तरफ सप्ताह भर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल

क्षेत्र के दर्जनों गांवों मे लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, दूसरी तरफ सप्ताह भर से पूरी रात बिजली गुल रहने से ग्रामीणों की परेशानी दुगनी हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस समय जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी वैसे ही विद्युत विभाग हांफने लगा, और विद्युत की अंधाधुंध कटौती से लोगों का जीना हराम हो गया है। तेज गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली कटौती की समस्या से लोगों का पसीना छूट रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती की समस्या हमेशा रहती है। हफ्तों से विद्युत कटौती इस कदर की जा रही है। 24 घंटो में 2 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन की बात तो दूर है पूरी रात भी बिजली गुल रहती है जिससे लोग मच्छरों के आतंक परेशान रहते हैं। कहा कि यदि इस भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न किया गया तो हम सभी प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।