आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की मृत्यु पर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया। व्यापारियों ने सफेद वस्त्र पहनकर मोमबत्तियां जलाईं और मौन अनशन किया।...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 27 पर्यटकों को लेकर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल, कनकधारा एवं आदर्श व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से शोक व्यक्त किया। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में सभी व्यापारियों ने सुभाष चौराहे पर सफेद वस्त्रों में पहुंचकर मोमबत्तियां जलाईं और एक घंटे का मौन अनशन किया। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने इसे देश के लिए एक बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसमें पूरा भारत एकजुट होकर साथ खड़ा रहेगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्वाति निरखी ने कश्मीर पर्यटन को सीमित करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक वहां आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, तब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म करना मुश्किल है। पार्षद पंकज जायसवाल ने आम नागरिकों से भी आतंकवाद के खिलाफ अपने स्तर से पहल करने का आग्रह किया। श्रद्धांजलि सभा में महामंत्री पवन श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, पूनम द्विवेदी, ललिता मलिक, सूक्ति माथुर, अनीता मिश्रा, सरोज रंजन सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।