ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर पत्नी को बोला तीन तलाक
Aligarh News - कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और ममेरी बहन...

- कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की महिला ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - दहेज में रुपये व बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का महिला ने लगाया आरोप
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा में ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि वह दहेज में भी बाइक और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौहर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भुजपुरा निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसका निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम निवासी ग्राम ईशनपुर थाना महुआखेड़ा के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया। तभी से दंपति के बीच विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। आरोप है कि बीते दो अप्रैल को आरोपी शौहर सद्दाम घर पर आ गया। बोला, मैंने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सद्दाम समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।