Classical Music Workshop Enhances Youth Concentration and Mental Well-being कार्यशाला में शास्त्रीय संगीतज्ञ से परिचित हुए प्रशिक्षु, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsClassical Music Workshop Enhances Youth Concentration and Mental Well-being

कार्यशाला में शास्त्रीय संगीतज्ञ से परिचित हुए प्रशिक्षु

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में चल रही 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला में युवाओं को शास्त्रीय संगीत से परिचित कराया गया। मुख्य अतिथि मीनू बोहरा ने कहा कि संगीत मानसिक स्वास्थ्य में मदद करता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 16 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में शास्त्रीय संगीतज्ञ से परिचित हुए प्रशिक्षु

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में चल रहे 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को शास्त्रीय संगीत और संगीतज्ञ से परिचित कराया गया। गुरुवार को मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक मीनू बोहरा ने कहा कि युवाओं का शास्त्रीय संगीत के प्रति ये रुझान भविष्य को लेकर आशान्वित करता है। आज सोशल मीडिया के दौर में जब युवा मानसिक विकारों का शिकार हो रहें हैं, तब संगीत की यह कार्यशाला उन्हें एकाग्रता और मस्तिष्क को सुकून प्रदान कर रही है। कार्यशाला में उन्होंने युवाओं को सिविल डिफेंस से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि संगीत मन को शांति प्रदान करता है। अवसाद, तनाव और चिंता से निकलने में सहायता प्रदान करता है। संयोजक वागीश शुक्ल ने बताया कि समन्वयक उपमा पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षुओं ने कुमार गंधर्व, बड़े गुलाम अली, भीमसेन जोशी, पं. जसराज, पं. राजन- साजन मिश्रा जैसे भारतीय संगीतज्ञों का परिचय प्राप्त किया। संगीत घरानों के इतिहास से भी प्रशिक्षु रूबरू हुए। अन्नू गौड़, ज्योति, श्वेता सिंह, आयुष श्रीवास्तव, आदित्यानंद, गौरव शुक्ल, पीयूष विश्वकर्मा, शिल्पी मिश्रा, साक्षी विश्वकर्मा, अनुपम शर्मा, यशोदा श्रीवास्तव, हर्षिता सिंह, अरिन गुप्ता, मधु त्रिपाठी, ज्योति, करूणाशंकर पाण्डेय, ज्योति निषाद, आकांक्षा तिवारी, निधि, अंतिमा साहू, कामिनी त्रिपाठी, रिंकू द्विवेदी,रेनू त्रिपाठी, रीशू प्रजापति, शालू, रानी कुमारी, शुभम पाण्डेय, अवंतिका पाण्डेय,महिमा, नेहा परवीन, श्रेया,चांदनी यादव, सृष्टि सिंह,खुशी पाण्डेय ,प्राची शुक्ला, सौम्या यादव, प्रिया उपाध्याय, रोली पाल, साक्षी पाण्डेय उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।