Construction of 4 Km Bypass Begins in Katehari Market Ambedkarnagar अगले साल अप्रैल तक पूरा हो जाएगा कटेहरी बाईपास का निर्माण, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsConstruction of 4 Km Bypass Begins in Katehari Market Ambedkarnagar

अगले साल अप्रैल तक पूरा हो जाएगा कटेहरी बाईपास का निर्माण

Ambedkar-nagar News - कटेहरी बाजार में लगभग चार किलोमीटर लंबे टू लेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मार्किंग कराई और जल्द ही सड़क की लेवलिंग का कार्य शुरू होगा। बाईपास का काम अगले वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 10 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
अगले साल अप्रैल तक पूरा हो जाएगा कटेहरी बाईपास का निर्माण

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी बाजार में बनने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे टू लेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मार्किंग कराई। जल्द ही सड़क की लेवलिंग और मिट्टी का कार्य भी शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बाईपास का निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल से मई के बीच पूरा हो जाएगा। 3.800 किलोमीटर लंबे टू लेन बाईपास पर कुल 6358.77 लाख रुपए का खर्च आएगा। शासन से स्वीकृति के बाद पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से उनकी जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हुआ था।

किसानों से कुल 7.6 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि बाईपास के अंतर्गत तीन ग्राम पंचायत गौरा बसंतपुर, प्रतापपुर चमुर्खा और तिवारीपुर आ रहे हैं। जहां के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मौजूदा समय में लगभग 90 फीसदी जमीन की रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो चुका है शेष बची जमीन की रजिस्ट्री भी शीघ्र ही कर ली जाएगी। बाईपास से के अंतर्गत लगभग 300 किसान प्रभावित हो रहे हैं जिनकी जमीन बाईपास में जा रही है। इसमें कुल 104 गाटे हैं। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बारिश में काम कुछ धीमा पड़ जाता है, जिसके बाद तेजी से सड़क निर्माण से जुड़े कार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।