Farewell Ceremony Held for Class 8 Students at Ramnagar School अम्बेडकरनगर-प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी: आलोक, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFarewell Ceremony Held for Class 8 Students at Ramnagar School

अम्बेडकरनगर-प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी: आलोक

Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेरीपुर सरावां में कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सत्यभामा ने छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 12 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी: आलोक

जहांगीरगंज, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र रामनगर के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेरीपुर सरावां में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हुआ। कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सत्यभामा मौजूद रहीं। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विदाई समारोह में कक्षा आठ उत्तीर्ण हुए अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बैज लगाने के साथ गले मिलकर विदाई दी। शिक्षक आलोक शुक्ल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवन पर्यंत चलती रहती है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। समिति की अध्यक्ष सत्यभामा एवं प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में तिलक राम मौर्य, अखिलेश कुमार, आलोक शुक्ल, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार भारतीय व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।