आबिद के प्रयास से इराक में फंसे भारतीय की वतन वापसी हुई
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर के सैयद आबिद हुसैन ने इराक में फंसे पश्चिम बंगाल के युवक राना समद्दर को वतन वापस लाने में मदद की। राना का पासपोर्ट नागरिकता के संदेह में जब्त कर लिया गया था। आबिद ने विदेश मंत्रालय और भारतीय...

दुलहूपुर, संवाददाता। ज्यादा पैसा कमाने की लालसा में विदेश जाकर फंसे सैकड़ों लोगों की वतन वापसी कराने वाले जिले के सैयद आबिद हुसैन की एक और मुहिम रंग लायी है। आबिद हुसैन ने इस बार इराक में जाकर कर फंसे पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को वतन वापस कराने में मदद की बल्कि युवक के ऊपर भारतीय न होने के लगे दाग को भी मिटाया। पश्चिम बंगाल के जिला नदिया के दुर्गापुर गांव निवासी युवक राना समद्दर दो वर्ष पूर्व नौकरी के सिलसिले खाड़ी देश ईराक गया था जहां उस का पासपोर्ट इस बात के लिए जब्त कर लिया गया कि उस की नागरिकता संदिग्ध है। जिस के बाद से राना समद्दर के दो साल इस जद्दोजहद में गुजर गये कि वह भारतीय नागरिक है। बीते 23 जनवरी 2023 को राना चाइना की इंजीनियरिंग कम्पनी में काम करने इराक गये लेकिन इराक एयरपोर्ट पर ही इमिग्रेशन में उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद जब राना को कामयाबी नहीं मिली तो उस ने सैयद आबिद हुसैन को पूरी कहानी बतायी। आबिद हुसैन ने विदेश मंत्रालय और भारत इराक एम्बेसी में बातचीत की। आबिद ने बताया कि उन्हें इस संबंध में 26 जुलाई को जानकारी हुई। तमाम कोशिश के बाद विदेश मंत्रालय और परिवार वालों के सहयोग से ग्राम पंचायत का मूल पत्र भेजा तब पासपोर्ट मिला और राणा की भारत वापसी हो पायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।