शिविर में बंदियों को दी गई कानूनी जानकारी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिला कारागार मरैला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। बंदियों को प्ली बार गेनिंग और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-479 के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कारागार मरैला में विधिक साक्षराता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बंदियों को प्ली बार गेनिंग एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-479 के तहत विचाराधीन बंदियों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। वहीं शिविर के पूर्व जेल का निरीक्षण भी हुआ। एडीजे ने जेल का निरीक्षण करते हुए जेल मैनुअल के अनुरूप बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खानपान एवं शीतल पेयजल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए।
वहीं शिविर में नए कानून के बारे में जानकारी दिए जाने के साथ ही बंदिए को दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर तेजवीर सिंह व सूर्यभान सरोज के अलावां दर्जन भर बंदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।