Olympiad Awards Distributed at Vijay Memorial Public School Holi Milan Celebration Held ओलंपियाड विजेता छात्र छात्राओं को मिला सम्मान, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsOlympiad Awards Distributed at Vijay Memorial Public School Holi Milan Celebration Held

ओलंपियाड विजेता छात्र छात्राओं को मिला सम्मान

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के विजय मेमोरिएल पब्लिक स्कूल में ओलंपियाड पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 2 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
ओलंपियाड विजेता छात्र छात्राओं को मिला सम्मान

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विजय मेमोरिएल पब्लिक स्कूल महापारा में विजेताओं को ओलंपियाड पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। पुरस्कार मिलने के बाद विजेताओं के चेहरे खिल उठे। वक्ताओं ने उन्हें बेहतर मार्गदर्शन व सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण में जूनियर लेवल पर प्रथम पुरस्कार आदर्श पांडेय पुत्र राकेश पांडेय निवासी नगऊपुर को 51 सौ रुपये, द्वितीय पुरस्कार विकसित मौर्य निवासी मदारभारी को 21 सौ रुपये व तृतीय पुरस्कार राजकुमार पुत्र श्याम नारायण निवासी गंभीरपुर को 11 सौ रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। अन्य 10 मेधावियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्राइमरी लेवल पर पहला स्थान पाने वाले आयुष मिश्र पुत्र पवन मिश्र निवासी सिरसा को 51 सौ रुपये, दूसरा स्थान पाने वाली रश्मि सिंह पुत्री विकास सिंह निवासी लोजरा को 21 सौ रुपये व नैमिष निषाद पुत्र करमराज निषाद निवासी सिरसा को तीसरे स्थान के लिए 11 सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया। 10 अन्य मेधावियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक रमेश मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अशोक सिंह, कृष्ण कुमार यादव,डॉ सतीश चन्द्र प्रजापति, सुभाष त्रिपाठी, माधुरी मिश्र, शैलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।