Student Locked in Classroom for 3 Hours at Akbarpur School Principal Suspended स्कूल में सो रहे छात्र को ताला बंद कर चले गए शिक्षक, प्रधानाध्यापक निलंबित, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsStudent Locked in Classroom for 3 Hours at Akbarpur School Principal Suspended

स्कूल में सो रहे छात्र को ताला बंद कर चले गए शिक्षक, प्रधानाध्यापक निलंबित

Ambedkar-nagar News - सैदापुर के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में एक छात्र शिवम तीन घंटे तक कमरे में बंद रहा। छुट्टी के समय शिक्षक उसे सोता छोड़कर चले गए। घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। शिवम की नींद खुलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 1 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में सो रहे छात्र को ताला बंद कर चले गए शिक्षक, प्रधानाध्यापक निलंबित

सैदापुर, संवाददाता। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है। कक्षा दो का छात्र शिवम स्कूल के कमरे में तीन घंटे तक बंद रहा। छुट्टी के समय शिक्षक उसे कमरे में सोता छोड़कर चले गए। बीएसए ने मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। सिकंदरपुर के नटहिया बस्ती निवासी राजेश कुमार का पुत्र शिवम गुरुवार को स्कूल गया था। दोपहर 12:30 बजे छुट्टी के बाद वह कमरे में सो गया। शिक्षकों ने बिना जांचे कमरे में ताला लगा दिया। जब शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे बाद शिवम की नींद खुली।

वह खिड़की से रोते हुए चिल्लाने लगा। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों और परिजनों के पहुंचने पर हंगामा हुआ। इसके बाद ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला गया। घटना के बाद प्रधानाध्यापक दयाराम राजभर को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबन की पुष्टि की है। यह इस तरह की दूसरी घटना है। पिछले महीने प्राथमिक विद्यालय कजपुरा में भी एक छात्र को कमरे में बंद कर दिया गया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसे निकाला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।