एक अर्थी पर जलीं दो चिताएं, रो पड़ा गांव जवार
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज के मांझा कम्हरिया गांव में शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान करते समय दो किशोर, प्रियांशु (15) और अभिनाश (17), डूब गए। उनके अंतिम संस्कार के समय, दोनों परिवारों और गांव के लोगों की आंखों में...

जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मांझा कम्हरिया गांव के नौवका पूरा में जब दो किशोरों की चिता एक ही अर्थी पर सजी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ चीत्कार एवं परिजनों के क्रंदन से उपस्थित लोगों का कलेजा कांप गया। अंतिम विदाई देते वक्त दोनों ही परिवार के लोगों के साथ ही अन्य लोगों की भी आंखें भर आईं। मांझा कम्हरिया गांव में शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोरों प्रियांशु (15) पुत्र प्रमोद यादव और अभिनाश (17) पुत्र विवेक की डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों बच्चों के शव देर शाम को उनके घरों पर पहुंचे थे। दोनों का शव पहुंचा तो गांव के साथ ही गांव जवार के भी लोग उनके दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में उमड़ पड़े, जिसने भी बच्चों का चेहरा अंतिम बार देखा वह अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पाया। शनिवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अभिनाश की चिता मांझा कम्हरिया से तो प्रियांशु की चिता उसके घर देवारा जदीद महराजगंज से निकली तो पूरा जवार पीछे-पीछे अंतिम विदाई देने को चल पड़ा और सब अपनी अपनी आंखों में आंसू लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।