89 objections lodged at 72 board centers of UP board in Amroha अमरोहा में यूपी बोर्ड के 72 परीक्षा केंद्रों पर दर्ज हुई 89 आपत्तियां, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha News89 objections lodged at 72 board centers of UP board in Amroha

अमरोहा में यूपी बोर्ड के 72 परीक्षा केंद्रों पर दर्ज हुई 89 आपत्तियां

Amroha News - यूपी बोर्ड से जारी हुई 72 परीक्षा केंद्रों की सूची पर जिले से 89 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। बुधवार को आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अब डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 21 Nov 2019 11:37 AM
share Share
Follow Us on
अमरोहा में यूपी बोर्ड  के 72 परीक्षा केंद्रों पर दर्ज हुई 89 आपत्तियां

यूपी बोर्ड से जारी हुई 72 परीक्षा केंद्रों की सूची पर जिले से 89 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। बुधवार को आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अब डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अधिक आपत्तियों के चलते परीक्षा केंद्रों में फेर बदल हो सकता है। इसकी संभावना जताई जा रही है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को सीधे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा को बोर्ड से 72 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। बोर्ड से जारी हुई परीक्षा केंद्रों की सूची पर बीस नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। विभागीय अफसरों का कहना है कि निर्धारित अवधि के अंदर 89 आपत्तियां केंद्रों से संबंधित प्राप्त हुई हैं। इनमें अधिकांश आपत्तियां कालेज से सेंटर दूर बनाए जाने व कालेज क्षमता से अधिक छात्र आवंटित किए जाने से संबंधित हैं। छात्राओं का सेंटर अधिक दूरी पर बनाए जाने से संबंधित भी आपत्तियां शामिल हैं। डीएम की अध्यक्षता में आपत्तियों का निस्तारण होगा। परीक्षा केंद्रों में फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।