Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti with Grandeur in the District हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर जिले में उत्सव के रूप में मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCelebration of Dr B R Ambedkar Jayanti with Grandeur in the District

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर जिले में उत्सव के रूप में मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिलेभर में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर जिले में उत्सव के रूप में मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती

डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिलेभर में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के अंतर्गत भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र व शासकीय,अशासकीय शैक्षिक संस्थाओं में आयोजित होंगे। इसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जो कि अपने पर्यवेक्षण में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करेंगे। रविवार को साफ-सफाई अभियान के क्रम में सभी निकायों व विकास खंडों में आयोजित होने वाले आंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों व अन्य स्थानों पर साफ-सफाई, प्रतिमा की रंगाई पुताई, सजावट, पेंटिंग,प्रकाश की व्यवस्था कराई गई। 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार विकास भवन, तहसील, सभी नगर पालिका नगर पंचायत, सभी राजकीय कार्यालयों पर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।