Demand for Investigation into Theft Cases Brahmin Sabha Submits Memorandum मुकदमा दर्ज कर खुलासे की मांग को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDemand for Investigation into Theft Cases Brahmin Sabha Submits Memorandum

मुकदमा दर्ज कर खुलासे की मांग को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

Amroha News - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने दो घरों में हुई चोरियों के मामले में सीओ को ज्ञापन सौंपा। 1 मई को विशाल शर्मा के घर में लाखों की चोरी हुई थी और 6 मई को उनके रिश्तेदार शुभम शर्मा के घर भी चोरी की गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमा दर्ज कर खुलासे की मांग को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

दो घरों में चोरियों के मामले में मुकदमा दर्ज कर खुलासे की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को सीओ को ज्ञापन सौंपा। सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि बीती पहली मई को नगर के पुराना डाकघर के निकट विशाल शर्मा के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया था। 6 मई को विशाल शर्मा के रिश्ते के भाई शुभम शर्मा के यहां ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया गया था। कहा कि दोनों मामलों में तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

मांग करते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरियों का खुलासा किया जाए। इस मौके पर विशाल शर्मा,अनुज शर्मा, शोभित शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव शर्मा, रविशंकर शर्मा, प्रशांत शर्मा, हर्षित शर्मा, दर्शित शर्मा, हिमांशु शर्मा, ललित शर्मा, वरुण शर्मा, राजीव शर्मा, कपिल शर्मा मनोज शर्मा, गौरव व राधेलाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।