DM Nidhi Gupta Reviews Wheat Procurement Warns Agencies of Strict Action क्रय केंद्र एजेंसियों ने प्रतिदिन 200 कुंतल गेहूं खरीद नहीं की तो होगी कार्रवाई, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Reviews Wheat Procurement Warns Agencies of Strict Action

क्रय केंद्र एजेंसियों ने प्रतिदिन 200 कुंतल गेहूं खरीद नहीं की तो होगी कार्रवाई

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में सभी एजेंसी के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए गेहूं खरीद की समीक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 17 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
क्रय केंद्र एजेंसियों ने प्रतिदिन 200 कुंतल गेहूं खरीद नहीं की तो होगी कार्रवाई

डीएम निधि गुप्ता ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में सभी एजेंसी के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए गेहूं खरीद की समीक्षा की। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम, पीसीयू, पीसीएफ की कम खरीद पर लापरवाही संज्ञान में आने पर क्रय केंद्र प्रभारियों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एडीसीओ कॉपरेटिव से गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व को कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि गेहूं की खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी क्रय केंद्र एजेंसियां प्रतिदिन 200 कुंतल गेहूं की खरीद करें। पीसीएफ, एफसीआई, पीसीयू के मैनेजर को फटकार लगाकर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि किसानों से संपर्क कर गेहूं की तौल बढ़ाई जाए। व्यापारियों से संपर्क किया जाए। प्रतिदिन शाम को कितनी गेहूं की खरीद हुई इसके संबंध में बैठक बुलाने का निर्देश एडीएम व डिप्टी आरएमओ को दिया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।