बिजली विभाग की टीम ने तीन गांव में की छापेमारी, सात घरों से पकड़ी चोरी
Amroha News - बिजली विभाग की टीम ने तीन गांवों में छापेमारी कर सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। तिगरिया खादर गांव में मोंटी, महिपाल, रामवती, सुल्तानठेर में हुकुम सिंह और लखपत सिंह तथा बाटुपुरा में जयप्रकाश और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 May 2025 04:48 AM

बिजली विभाग की टीम ने तीन गांव में छापेमारी कर सात घरों से बिजली चोरी पकड़ी है। शनिवार को बिजली विभाग की टीम सबसे पहले तिगरिया खादर गांव में पहुंची। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव तिगरिया खादर निवासी मोंटी पुत्र जगपाल, महिपाल पुत्र रामचरण, रामवती पत्नी चेतराम, सुल्तानठेर में हुकुम सिंह पुत्र देवी सहाय, लखपत सिंह पुत्र देवी सहाय व बाटुपुरा निवासी जयप्रकाश पुत्र छोटे सिंह, फूलवती पत्नी गंगा शरण के घर पर चोरी से बिजली चोरी चलती पकड़ी है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर थाने में दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।