चेयरपर्सन के नेतृत्व में सैदनगली में निकाली शौर्य यात्रा
Amroha News - सैदनगली। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा डा.अनुकृति चौधरी के नेतृत्व में कस्बे में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा डा.अनुकृति चौधरी के नेतृत्व में कस्बे में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म जानकर निहत्थे भारतीय सैलानियों की जघन्य हत्या की थी। इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब बनाया। वीर जवानों के सम्मान में ही यात्रा निकाली गई है। यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण संग संपन्न हुई। इस दौरान जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक, वर्षा वशिष्ठ, संगीता सैनी, पूर्व जिपं सदस्य पिंटू गुर्जर, चंद्रप्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, सभासद अमित भाटी, धारा सिंह, निकेश कुमार राघव, अमित प्रजापति, अमित गुर्जर, भगवत खड़गवंशी, नीरज कुमार कश्यप, नईम अहमद, मेहरबान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।