Laborer Takes Poison After Wife s Death Family Left in Grief पत्नी की मौत से आहत मजदूर ने जहर खाकर दी जान, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLaborer Takes Poison After Wife s Death Family Left in Grief

पत्नी की मौत से आहत मजदूर ने जहर खाकर दी जान

Amroha News - पत्नी की मौत से दुखी मजदूर छत्रपाल ने मानसिक तनाव के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी एक महीने पहले छत से गिर गई थी। बच्चों की देखभाल और जिम्मेदारियों के बोझ ने उसे और तनाव में डाल दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 May 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी की मौत से आहत मजदूर ने जहर खाकर दी जान

पत्नी की मौत से आहत मजदूर ने जहर खाकर जान दे दी। मानसिक तनाव से जूझते हुए अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, एक महीने के भीतर माता-पिता का साया उठने के बाद बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। मामला क्षेत्र के गांव दुर्गापुर का है। यहां रहने वाले 42 वर्षीय मजदूर छत्रपाल की पत्नी की करीब एक महीना पहले अचानक छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पत्नी की मौत के बाद से बच्चों की परवरिश और दूसरी जिम्मेदारियों को लेकर छत्रपाल काफी दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

बताया जा रहा है कि इसी तनाव के बीच शुक्रवार रात छत्रपाल ने घर में रखे किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टियां आते ही हालत बिगड़ने पर परिजन तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान छत्रपाल की मौत हो गई। इसके बाद घर लौटे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शनिवार को तिगरी गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने मजदूर द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना संज्ञान में होने से इनकार किया। पुलिस को गांव भेजकर जानकारी जुटाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।