रास्ते से न हटने पर राजमिस्त्री की पीट-पीट कर हत्या, गाजियाबाद-हापुड़ के पांच लोग गिरफ्तार
Amroha News - गांव सिरसा गुर्जर में एक राजमिस्त्री शीशपाल की गंगा तट बंध के रास्ते न हटने पर पांच युवकों ने हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शीशपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी राजमिस्त्री की गंगा तट बंध के रास्ते से न हटने के विवाद में गाजियाबाद व हापुड़ के पांच युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी रहरा थाना क्षेत्र के गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। राज-मिस्त्री का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के मुताबिक 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र विजयराम जाटव रविवार रात खाना खाने के बाद गांव से सटे गंगा तट बंध के रास्ते पर पैदल टहलने निकला था। इस दौरान हाइवे के जीरो प्वाइंट से होते हुए रहरा के गांव पथरा में आयोजित शादी समारोह में जा रहे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने बाइक का हार्न बजाया।
शीशपाल रास्ते से नहीं हटा तो युवकों ने बाइक रोककर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक ने गांव में आकर खबर दी कि गांव के बाहरी छोर पर पांच लोग शीशपाल को बुरी तरह पीट रहे हैं। गांव के तमाम लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए। शीशपाल लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। उसके माथे व टांग पर चोट का निशान था। दो युवक शीशपाल को बाइक से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां चिकित्सक ने शीशपाल को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के बाद फरार हो रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया। बाकी तीन को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरूण कुमार ने बताया कि शीशपाल के पिता विजयराम की तहरीर पर विजय, रोहन, अजय व अभिषेक निवासी भदौली मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व इंद्रजीत निवासी नंदपुर धौलाना हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शीशपाल राज मिस्त्री का कार्य करता था। उसके परिवार में पत्नी व 4 बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।