ठेकेदार के खिलाफ किसानों और ग्रामीणों का प्रदर्शन
Amroha News - उझारी। क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे से उझारी-बुरावली मार्ग निकल रहा है। इस मार्ग के लिए अंडरपास बनाया गया है। अंडरपास नीचा बनाए जाने पर ग्रामी

क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे से उझारी-बुरावली मार्ग निकल रहा है। इस मार्ग के लिए अंडरपास बनाया गया है। अंडरपास नीचा बनाए जाने पर ग्रामीणों एवं किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। कहा कि अंडरपास की सड़क ऊंची बनाई जाए। चेतावनी दी कि जब तक अंडर पास की सड़क को ऊंचा नहीं किया जाएगा, तब तक सड़क नहीं बनने देंगे। बताया कि अंडरपास की सड़क पर बरसात का पानी भर जाता है, इससे किसानों एवं ग्रामीणों को परेशानी होती है। इस दौरान चौधरी नदीम हामिद, राशिद अली, प्रधान देशराज पाल, वकील अहमद , लालू ,फरमान, मुर्शीद, इस्लाम, चांद, अहमद अली, राजू जाटव, मोनू, नरेश, नैनसुख, इसरार मुंशी, अनवार और बबलू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।