हथकड़ी पहने बेटे को देख रो पड़ी मां, पंजाब पुलिस के सामने जड़े तीन थप्पड़
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पंजाब पुलिस की हिरासत में हथकड़ियों में जकड़े सैय्यदलु अमीन की सोमवार को मां से मुलाकात हुई। दस मिनट रही इस मुलाकात के दौरान वह मुं

पंजाब पुलिस की हिरासत में हथकड़ियों में जकड़े सैय्यदलु अमीन की सोमवार को मां से मुलाकात हुई। दस मिनट रही इस मुलाकात के दौरान वह मुंह लटकाए हुए खामोश खड़ा रहा। मां ने रोते हुए ऐसा गुनाह करने से जुड़े सवाल किए तो उसने कोई खास जवाब नहीं दिया। गुस्से में आकर मां ने तीन थप्पड़ भी उसके जड़ दिए। खुफिया एजेंसियों से जुड़े सवालों का जवाब देने और आधार कार्ड व बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देकर मायूस मां मंगलवार दोपहर अमरोहा लौट आई, बताया कि सैय्यदुल अमीन ने जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्र्रेनेड से हमला करने का अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने सिर्फ इतना बताया कि वह पंजाब में रहने वाले किसी सिद्धू नाम के युवक के संपर्क में था, जिसके इशारे पर इस हमले की स्क्रिप्ट लिखी गई थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बख्तावर निवासी सैय्यदुल अमीन को पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से जसोला इलाके से गिरफ्तार किया था। अमीन पर जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने का गंभीर आरोप है। पंजाब पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद दिल्ली से उसे अपने साथ ले गई थी। मामले की छानबीन कर रही खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने अमीन को लेकर पूछताछ करने के लिए उसकी मां अमीना को जालंधर बुलाया था। रविवार रात को पंजाब पुलिस ने कॉल कर अमीना को जालंधर आने के लिए कहा था। लिहाजा सोमवार को वह अपने भाई को साथ लेकर जालंधर पहुंचीं। सोमवार दोपहर में वहां अमीना की बेटे अमीन से मुलाकात कराई गई। करीब दस मिनट की मुलाकात के बाद पूछताछ के बाद उन्हें अमरोहा वापस भेज दिया गया। मंगलवार को घर लौटी अमीना ने बताया कि सैय्यदुल अमीन ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है, पुलिस के पास उसके हमले में शामिल होने के पुख्ता सुबूत हैं। बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के सामने ही उसे तीन थप्पड़ मारे, और फिर उसकी हालत देख खुद को रोने से नहीं रोक पाईं। बताया कि मैंने जब उससे पूछा कि तूने ये सब क्यों किया तो वो सिर्फ मुंह लटकाए खड़े रहा, सिर्फ इतना ही बताया कि वह पंजाब में रहने वाले किसी सिद्धू नाम के व्यक्ति के संपर्क में था। दिल्ली और यूपी के कई अन्य युवक भी उसके संपर्क में हैं। घर लौटी अमीना बेटे की इस करतूत पर गुमसुम हैं। मंगलवार को स्थानीय खुफिया विभाग की टीम ने भी घर पहुंचकर अमीना से बातचीत की। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पंजाब पुलिस ने आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी ली है। मेरा बेटा गुनेहगार है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।
बीते तीन साल में मां के खाते से किया लाखों का लेनदेन
अमरोहा। सैय्यदुल अमीन का शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में स्थित घर की हालत भले ही खस्ता है लेकिन उसकी अंदरूनी माली हालत बेहद मजबूत थी। इसकी तस्दीक बुजुर्ग मां के खाते से जुड़ा स्टेटमेंट कर रहा है। पड़ताल में उधड़ रहीं परतों से खुफिया एजेंसियों को जो जानकारियां मिल रही हैं वो वाकई में चौंकाने वाली हैं। बताया यहां तक जा रहा है कि सैय्यदुल अमीन करीब तीन साल से कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में था जो पूरी जिम्मेदारी के साथ उसका पूरा खर्चा उठा रहे थे। साल 2022 में मां के खाते में मिली करीब 3.30 लाख रुपये एक ही एंट्री ने खुफिया एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। इसके अलावा कभी 50 हजार तो कभी 30 हजार, कभी 60 हजार तो कभी 10 से 15 हजार की कई एंट्री स्टेटमेंट में दर्ज हैं। पैसों के लेनदेन के लिए अमीन अपनी बुजुर्ग मां के खाते का इस्तेमाल कर रहा था। करीब तीन साल में इस खाते से लाखों रुपये का लेनदेन होने का सुबूत मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने उसे पैसे ट्रांसफर करने वाले लोगों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।
कौन हैं जीशान और अदनान, जो हैं राजदार
अमरोहा। इस पूरे प्रकरण में दो नाम की चर्चा इस वक्त काफी है। जो दिल्ली में रहने वाला जीशान है और दूसरा अमरोहा शहर में रहने वाला अदनान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सैय्यदुल अमीन की गिरफ्तारी के बाद से अदनान भी शहर से गायब है। खुफिया एजेंसियां दोनों की तलाश कर रही हैं। वहीं, जानकारी यहां तक मिली है कि जल्दबाजी में आधार कार्ड लेने अमरोहा पहुंचे सैय्यदुल अमीन ने शुक्रवार को दिल्ली जाते समय अपनी मां को अदनान का मोबाइल नंबर भी दिया था। उसने कहा था कि अगर मुझे अगली मर्तबा अमरोहा आने में वक्त लगे तो कोई बात या काम हो तो अदनान से बात कर लेना। वहीं, जीशान से उसका संपर्क दिल्ली में ही हुआ था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये दोनों ही इस हमले के राजदार हैं, जिनसे पूछताछ के बाद ही इस हमले से जुड़े कनेक्शन का सटीक खुलासा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।