डाक कांवड़ लेने जा रहे मौसेरे भाई हादसे में घायल, रेफर
Amroha News - हसनपुर। डाक कांवड़ लेने जा रहे मौसेरे भाईयों की बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। दोनों गंभीर घायल हो गए। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया।

डाक कांवड़ लेने जा रहे मौसेरे भाईयों की बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। दोनों गंभीर घायल हो गए। सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसा मंगलवार रात गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव डगरौली निवासी रूप किशोर अपने मौसेरे भाई सोनू निवासी देवरखेड़ा थाना बनियाठेर जिला संभल के साथ हरिद्वार से बाइक पर डाक कांवड़ लेने जा रहा था। जैसे ही मनोटा पुल के पास पहुंचे कि अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।